गलगलिया /चंदन मंडल
ठाकुरगंज प्रखंड के गलगलिया स्थित हाई स्कूल में सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के तहत फोकल शिक्षिका – स्मृता दे द्वारा बच्चों को डायरिया से बचाने की जानकारी दी गयी।साथ ही बच्चों को ओआरएस घोल बनाने की विधि की जानकारी दी गयी।
वहीं गलगलिया हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक अर्जुन पासवान ने डायरिया के लक्षण एवं इसके बचाव और उपचार के बारे में बच्चों को बताया। इस मौके पर शिक्षक अमरनाथ नायक, धनंजय राय, राकेश राय समेत सभी शिक्षक- शिक्षाकाये उपस्थित थे।



























