यूपी /मुरादाबाद
उत्तर प्रदेश के मुरादबाद में पत्रकारों से बदसुलकी करने के मामले में एसपी नेता अखिलेश यादव जे खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है ।समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर शिकंजा कसते हुए, मुरादाबाद पुलिस ने शनिवार को अखिलेश यादव और 20 अन्य सपा नेताओं पर मामला दर्ज किया है ।
मालूम हो कि मीडिया कर्मियों से मारपीट एवं बदसूलकी करने पर आईपीसी की धारा 147 (दंगा), 342, और 323 के तहत दर्ज की गई है। पुलिस ने मामले में दो स्थानीय पत्रकारों- उबैद उर-रहमान और फ़्ररिज़ शम्सी के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। सपा ने इस कदम को ‘तानाशाही’ बताया है। गौरतलब हो कि शुक्रवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ताओं ने मुरादाबाद में यादव की उपस्थिति में संवाददाताओं पर हमला किया था।

सवाल पूछने पर भड़के अखिलेश यादव से पत्रकारों की कहासुनी हुई थी जिसके बाद पत्रकारों के साथ मारपीट किया गया था। एफआईआर दर्ज होने के बाद अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि ‘ये FIR हारती हुई भाजपा की हताशा का प्रतीक है।अखिलेश ने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने मेरे खिलाफ जो एफ़आईआर लिखवाई है, जनहित में उसकी प्रति प्रदेश के हर नागरिक के सूचनार्थ यहाँ प्रकाशित कर रहे हैं। अगर आवश्यकता पड़ी तो राजधानी लखनऊ में होर्डिंग भी लगवा देंगे। ये FIR हारती हुई BJP की हताशा का प्रतीक है।’
