बंगाल :बीजेपी नेता सह केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने बंगाल में बीजेपी सरकार बनाने का किया दावा,कहा बंगाल में सत्ता परिवर्तन होगा

SHARE:

कोलकाता /डेस्क

डबल इंजन की सरकार जो प्रधानमंत्री ने कहा है, दिल्ली और कोलकाता में एक ही व्यवस्था की सरकार होगी, तो बंगाल का विकास होगा। उक्त बाते आज आज कोलकाता में बीजेपी नेता सह केंद्रीय मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान नहीं कहीं और बीजेपी की सरकार बंगाल में बनने का दावा किया ।श्री प्रधान ने कहा कि नंदीग्राम में शुभेंदु अधिकारी और भाजपा की जीत सुनिश्चित है ।






श्री प्रधान ने कहा कि बंगाल में लंबे समय तक वामपंथियों का शासन और 10 साल से TMC के शासन के कारण यहां के लोगों के मन में अपेक्षा निराशा में बदल चकी है।उन्होंने कहा लोग उसमें परिवर्तन चाहते हैं। लोगों को यहां BJP के रूप में विकल्प मिला है। बंगाल में सत्ता परिवर्तन होगा ।






श्री प्रधान आज चुनाव प्रचार के बाद खादी भंडार भी पहुंचे जहां उन्होंने खादी की चादर और सुंदर वन के स्थानीय समूह द्वारा निर्मित शहद भी खरीदी और वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने की बात कही

सबसे ज्यादा पड़ गई