बंगाल : फांसी देवा विधान सभा क्षेत्र में नेताओ ने तेज किया प्रचार अभियान,मतदाताओं को लुभाने में जुटे नेता

SHARE:

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

जिले के फांसीदेवा – खोरीबाड़ी विधानसभा चुनाव में 5 वें चरण में आगामी 17 अप्रैल को चुनाव होना है। अभी तक यहां उस सीट से केवल तृणमूल कांग्रेस ने ही अपने प्रत्याशी के नाम घोषणा की है, तो वहीं विधानसभा चुनाव की तिथि ज्यों-ज्यों नजदीक आती जा रही है वैसे वैसे भाजपा कार्यकर्ताओं की धड़कने तेज होती जा रही है की फांसीदेवा में भाजपा प्रत्याशी के लिए किसके नाम की घोषणा की जाएंगी। इसके लिए भाजपा कार्यकर्ता बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। वहीं अन्य राजनीतिक दलों ने अपना चुनावी प्रचार अभियान तेज़ कर दिया है। क्षेत्र में चुनाव प्रचार तेज होने से विभिन्न प्रत्याशियों का चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है।






फांसीदेवा विधानसभा क्षेत्र हो या दार्जीलिंग जिले के अन्य विधानसभा क्षेत्र हो हर जगह ई-रिक्शा व वाहनों से प्रचार-प्रसार शुरू है। अब चुनाव में बैनर- पोस्टर पर कम ध्यान दिया जा रहा है। जनसंपर्क को ही अपना हथियार प्रत्याशी बना रहे हैं। प्रचार के लिए बाजार सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी लाउडस्पीकर से प्रचार वाहन से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील मतदाताओं से की जा रही है। प्रत्याशियों का गीतों व धुनों पर अपना- अपना प्रचार किया जा रहा है। लोगों को संगीत की धुन पर अपनी बात कही जा रही है जिससे चुनाव प्रचार आकर्षक बनता जा रहा है। भोजपुरी गीतों की भी धूम मची हुई है। चारो ओर प्रत्याशी को ही जिताने की अपील सुनी जा रही है। 2 मई को होनेवाले मतगणना के दिन ही प्रत्याशियों के जीत और हार का पता चलेगा ।फिलहाल नेता पूरा जोर प्रचार प्रसार में लगा रहे हैं ।






सबसे ज्यादा पड़ गई