देश /डेस्क
पश्चिम बंगाल चुनावों में टीएमसी एक बार फिर सरकार बनाते हुए नजर आ रही है ।दरअसल सीएनएक्स द्वारा किए गए सर्वे के मुताबिक टीएमसी को 42% वोट मिल सकते हैं ,वही बीजेपी को 34% एवं लेफ्ट तथा कांग्रेस गठबंधन को 19% वोट साथ ही अन्य को 5% वोट मिलने का अनुमान है ।
इस सर्वे को अगर सीटो में बदले तो टीएमसी को 154 से 164 सीट मिलने का अनुमान है ।वहीं बीजेपी को 102 से 112 सीट मिलने का अनुमान है ।बीजेपी राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बन कर जरूर उभर कर सामने आई है लेकिन बहुमत से दूर है ।इस सर्वे में सबसे अधिक नुकसान कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों को होता हुआ दिखाई दे रहा है ।सर्वे के मुताबिक कांग्रेस एवं लेफ्ट गठबंधन को सिर्फ 22 से 30 सीट मिलने का अनुमान है ।
वहीं अन्य को सिर्फ 1 से 3 सीट मिलने का अनुमान है ।मालूम हो कि इस चुनाव में ओवेशी की पार्टी भी बंगाल में किस्मत आजमाने उतर रही है और सर्वे में एआईएमआईएम को अन्य में ही रखा गया है ।बता दे कि सीएनएक्स द्वारा यह सर्वे 15 से 23 फरवरी के बीच किया गया है ।हालाकि इस सर्वे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली ब्रिगेड मैदान में हुई है साथ ही मिथुन चक्रवर्ती सहित कई नेता टीएमसी छोड़ कर बीजेपी में शामिल हुए है जिससे बीजेपी को फायदा होने की बात विश्लेषकों द्वारा कही जा रही है ।





























