बिहार /पटना
बिहार विधान परिषद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज नाराज़ हो गए । इसके बाद सीएम ने सदन में ही राजद विधान पार्षद सुबोध राय को खरी खोटी सुनाई । मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले नियम सीखिए उसके बाद बोलिये।सभापति से भी ऐसे विधान पार्षदों को नियम के बारे में जानकारी देने का आग्रह किया।
जानकारी के मुताबिक, ग्रामीण विकास मंत्री जब सदन में जवाब दे रहे थे उसी दौरान राजद एमएलसी सुबोध राय ने टोका-टोकी शुरू कर दी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने आपा खो दिया और खड़े होकर एमएलसी सुबोध राय की जमकर खबर ली. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि पहले नियम सीखिए उसके बाद बोलिए .सीएम नीतीश ने सभापति से भी कहा कि आसन की तरफ से भी ऐसे सदस्यों को नियम के बारे में बताया जाना चाहिए।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 231





























