नक्सलबाड़ी :आर्थिक संकट से जूझ रहे परिवार की समाज सेवी ने की मदद

SHARE:

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

आर्थिक समस्या से जूझ रहे एक जरूरतमंद परिवार की बागडोगरा निवासी व समाजसेवी आकाश लामा ने सहयोग राशी प्रदान किया .समाजसेवी आकाश लामा ने बताया कि खोरीबाड़ी निवासी एक व्यक्ति बीमार है. जिस वजह से उनके परिवार की हालत दयनीय स्थिति हो गई है . सूचना मिलने पर शुक्रवार को उक्त परिवार को मेरे तरफ से छोटी सी मदद करने हेतु उनके घर पहुंच कर सहयोग राशी व दवाई देकर छोटी सी मदद किया और हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया . इस दिन आकाश लामा के अलावा खोरीबाड़ी – बुढागंज मंडल के महासचिव शक्तिजय बारोई समेत अन्य उपस्थित थे.






सबसे ज्यादा पड़ गई