Search
Close this search box.

दिल्ली : रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने 26वे हुनर हाट का किया उद्घाटन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/डेस्क

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने आज नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 26वें ‘हुनर हाट’ का उद्घाटन किया ।

मालूम हो कि इस हाट में देश के 31 से अधिक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 600 से अधिक दस्तकार, शिल्पकार और कारीगर अपने स्वदेशी उत्पादों के साथ शामिल हुए है ।






श्री सिंह ने इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि हुनर हाट देश भर के पारंपरिक कारीगरो और शिल्पकारो का न केवल एक सांझा मंच देता हैं बल्कि यह हमारी समृद्ध संस्कृति और परंपरा की अभिव्यक्ति भी है ।

उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने ‘वोकल फॉर लोकल’ का आह्वान किया हैं, जो हमारे आत्मनिर्भर भारत के सपने का आधार हैं. और मैं मानता हूँ की हुनर हाट जैसे आयोजन इसको बहुत बल देते हैं ।

श्री सिंह ने कहा कि हमारे दस्तकारों, शिल्पकारों और कारीगरों ने “आपदा में अवसर” की भावना को सही मायनों में समझते हुए कोरोना वायरस के चलते देशव्यापी लॉकडाउन में मिले समय का सदुपयोग कर अगले “हुनर हाट” की उम्मीद में बड़ी तादाद में हस्तनिर्मित सामग्री को तैयार किया जो आज यहाँ प्रदर्शित हो रहे हैं ।इस मौके पर केंद्रीय मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नकवी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।






दिल्ली : रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने 26वे हुनर हाट का किया उद्घाटन

× How can I help you?