रोहतास/बिहार
रोहतास जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत समरडीहा के समीप अज्ञात वाहन ने एक 20 वर्षीय युवक को रौंदते हुए भाग निकला! जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि युवक शिवसागर थाना क्षेत्र के अनंतपुरा गांव निवासी राजा कुमार बताए जा रहे हैं! आपको बताते चलें कि राजा अपने गांव से बाइक पर सवार होकर गांव की ही एक युवक को लेकर सासाराम रेलवे स्टेशन पर अपने भाई को लेने आ ही रहे थे! इसी दौरान अज्ञात वाहन ने समर्दिहा के समीप टक्कर मार दिया! जिससे कि बाइक सवार बुरी तरह से जख्मी हो गया! इस बात की जानकारी मिलते ही परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज लाया! जहां चिकित्सकों ने राजा को मृत घोषित कर दिया !वही बाइक पर सवार मृतक के चाचा बृजकिशोर कुमार बाल-बाल बच गए।उन्हें मामूली सी चोट बताई जा रही है।इस घटना के बाद अनंतपुरा गांव में कोहराम मच गया !इस घटना की जानकारी पुलिस को मिलते हैं घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया! और सासाराम के सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया!