खगड़िया/ बिहार
खगड़िया जिले के परबत्ता थाना पुलिस प्रशासन को बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस को छापेमारी में 100 राउंड जिंदा थ्री फिफ्टीन गोली मिली है । साथ ही युवक को गिरफ्तार किया गया है। गोगरी डीएसपी पीके झा ने बताया कि ग्रामीण द्वारा गुप्त सुचना मिली, जिसके आधार पर परबत्ता थाना पुलिस प्रशासन तुरंत छापेमारी के लिए पहुँच गए। हथियारों के साथ गिरफ्तार युवक की पहचान खीराडीह गाँव निवासी अनिल साह, पिता स्वर्गीय उपेन्द्र साह के रूप में हुई है ।
श्री झा ने बताया कि युवक पुर्व कांड संख्या 351/20 में फरार चल रहा था, इस वजह से भी इस युवक पर परबत्ता थाना पुलिस प्रशासन की कड़ी नजर थी । श्री झा ने बताया कि मामले की पुरी जांच अभी भी चल रही है । छापेमारी टीम में परबत्ता थानाध्यक्ष प्रियरंजन सहित स० अ० नि० धर्मदेव राम, पी० एस० आई० राजीव रंजन, पी० एस० आई० प्रवीण कुमार और वि० एच० जी० बल मौजूद थे |