किशनगंज /देवाशीष चटर्जी
बहादुरगंज पुलिस ने बीती रात पशु कुरुरता अधिनियम के तहत छः भैस से लदी एक मिनी ट्रक को एलआरपी चौक के समीप से किया जब्त एवम ट्रक चालक को गिरफ्तार करने में सफल हुई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अररिया बहादुरगंज मुख्य मार्ग पर लगातार मवेशी तस्करी होने की शिकायत मिलते ही थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार के द्वारा मवेशी तस्करी को रोकने के लिए लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।इसी कड़ी में बीती रात बहादुरगंज एलआरपी चौक के समीप थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार की मौजूदगी में एक मिनी ट्रक को रोककर तलाशी ली गई।
तलाशी के क्रम में मिनी ट्रक br 11 gc 7012 में छः भैस पाए गए।वहीं क्षमता से अधिक मात्रा में मवेशी लदे होने के कारण मवेशी लदी ट्रक को थाना परिसर में लाया गया एवम ट्रक चालक मजहर अंसारी को मौके से गिरफ्तार कर बहादुरगंज थाना कांड संख्या 370/20धारा 279 आईपीसी 11,11(a)(d)(e)पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।