किशनगंज : गलगलिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता,भारी मात्रा में तस्करी के लिए ले जाए जा रहे शराब को पुलिस ने किया जप्त, एक गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

गलगलिया /चंदन मंडल

गलगलिया पुलिस ने मंगलवार की देर रात को गलगलिया चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान 99 कार्टून विदेशी शराब जब्त किया है. इसके साथ ही एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया. गलगलिया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गलगलिया थाना के एएसआई मेघनाथ चौधरी द्वारा एक मूली लदी पीकअप वैन को मधनिषेद चेक पोस्ट पर चेकिंग के लिए रोका गया.

चेकिंग के क्रम में उक्त पिकअप वाहन से मूली के नीचे छुपाकर ले जा रहे विदेशी शराब इम्पीरियल ब्लू 375 एमएल की 11 कार्टून , रॉयल स्टेज की 375 एमएल की 33 कार्टून, 750 एमएल की रॉयल स्टेज की 7 कार्टून तथा मकडोवेल्स की 375 एमएल की 48 कार्टून शराब बरामद किया गया. इसके साथ ही विदेशी शराब से लदी डब्लू बी (73 बी 6567) पिकअप वैन को जब्त किया और पिकअप चालक को पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया.

पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए व्यक्ति का नाम अभिजीत राय (20 ) , ग्राम चंपासरी , थाना प्रधान नगर और जिला दार्जीलिंग बताया गया है. गलगलिया थाना अध्यक्ष तरुण कुमार तरुणेश के द्वारा अभिजीत राय के खिलाफ थाना कांड संख्या दर्ज कर नई उत्पाद अधिनियम की धारा 30 (ए)41( i) के तहत मामला दर्ज कर किशनगंज न्यायालय जेल भेज दिया.

किशनगंज : गलगलिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता,भारी मात्रा में तस्करी के लिए ले जाए जा रहे शराब को पुलिस ने किया जप्त, एक गिरफ्तार