गोरखपुर में संज्ञा पढ़ाने के लिए शिक्षिका ने पाकिस्तान प्रिय है का पाठ बच्चो को सिखाया ।

SHARE:

देश /डेस्क

यूपी के गोरख पुर में एक महिला शिक्षक ने संज्ञा समझाने के लिए पाकिस्तान का सहारा लिया है ।

मालूम हो कि गोरख पुर जे एन एन पब्लिक स्कूल की शिक्षिका शादाब खानम  बच्चों को पाकिस्तान हमारी प्रिय मातृभूमि है, मैं पाकिस्तानी सेना में शामिल होऊंगा’पढ़ा रही थी ।

मालूम हो कि लॉक डाउन में स्कूल बंद है और अभी विद्यालयों द्वारा ऑनलाइन क्लास चलाया जा रहा है ।उसी दौरान शिक्षिका ने यह पाठ चौथी क्लास के बच्चो को पढ़ाया इसकी जानकारी जब बच्चो के अभिभावकों  को हुई तो शिक्षिका की शिकायत स्कूल प्रबंधन से की गई है । वहीं खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लगातार शिक्षिका के ऊपर करवाई करने की मांग की जा रही है ।सवाल उठता है कि शिक्षिका को संज्ञा समझाने के लिए पाकिस्तान का सहारा क्यो लेना पड़ा ।