भगवान परशुराम की तपस्थली जहा साक्षात भगवान शिव निवास करते हैं ।

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

धर्म /डेस्क

झारखंड के गुमलाजिले में भगवान परशुराम का तप स्थल है। यह जगह रांची से करीब 150 किमी दूर है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान परशुराम ने यहां शिव की घोर उपासना की थी।

त्रेता युग में जब भगवान श्रीराम ने जनकपुर में आयोजित सीता माता के स्वयंवर में शिव जी का धनुष तोड़ा तो वहां पहुंचे भगवान परशुराम काफी क्रोधित हो गए. इस दौरान लक्ष्मण से उनकी लंबी बहस हुई और इसी बीच जब परशुराम को पता चला कि भगवान श्रीराम स्वयं नारायण ही हैं तो उन्हें बड़ी आत्मग्लानि हुई।

पश्चाताप करने के लिए घने जंगलों के बीच एक पर्वत श्रृंखला में आ गए. यहां वे भगवान शिव की स्थापना कर आराधना करने लगे। मान्यता है महर्षि परशुराम ने यहीं अपने परशु यानी फरसे को गाड़ दिया था। स्थानीय लोग इसे त्रिशूल के रूप में भी पूजते हैं।

वहीं शिव शंकर के इस मंदिर को टांगीनाथ धाम के नाम से जाना जाता है। कहा जाता है कि टांगीनाथ धाम में साक्षात भगवान शिव निवास करते हैं।

स्थानीय आदिवासी ही यहां के पुजारी है और इनका कहना है कि यह मंदिर अत्यंत प्राचीन है।

आश्चर्य की बात ये है कि इसमें कभी जंग नहीं लगता।

तन्मय तिवारी के फेसबुक वॉल से।

भगवान परशुराम की तपस्थली जहा साक्षात भगवान शिव निवास करते हैं ।