पटना /डेस्क
रमजान का पवित्र महीना समाप्ति की और है और अब सभी को ईद का इंतजार है ।मालूम हो कि मान्यता के अनुसार ईद का त्योहार चांद देखने के बाद ही मनाया जाता है । जानकारी के मुताबिक शनिवार को हिंदुस्तान में चांद नहीं दिखाई दिया है जिसके बाद इदारा ए सरिया ,पटना ने यह घोषणा की है कि रविवार को ईद नहीं मनाया जाएगा ।
मालूम हो कि महामारी की वजह से राज्य सरकार ने इस बार सामूहिक रूप से ईद का नमाज़ पढ़ने पर रोक लगा रखा है । इसलिए इस बार लोगो ईद का नमाज़ घर में ही पढ़ेंगे ।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 397