कोरोना को लेकर किसी तरह की लापरवाही घातक -पीएम
100 साल पूर्व चुराई गई मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा आ रही है वापस :पीएम
देश/डेस्क
रविवार को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में ना सिर्फ कोरोना वैक्सीन बल्कि बीते कई दिनों से कृषि बिल के विरोध में जारी आंदोलन समाप्त हो एवं कृषि विधेयक से होने वाले लाभ पर भी अपनी बात रखी है ।पीएम ने देश के किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि बीते दिनों हुए कृषि सुधारों ने किसानों के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोले हैं। काफी विचार-विमर्श के बाद भारत की संसद ने कृषि सुधारों को कानूनी स्वरूप दिया है ।
पीएम ने कहा कि इन सुधारों से न सिर्फ किसानों के अनेक बंधन समाप्त हुए, बल्कि उन्हें नए अधिकार, नए अवसर भी मिले हैं ।पीएम ने कहा भारत में खेती और उससे जुड़ी चीजों के साथ नए आयाम जुड़े रहे हैं। बीते दिनों हुए कृषि सुधारों ने किसानों के लिए नई संभावनाओं के द्वार भी खोले हैं। पीएम ने कहा बरसों से किसानों की जो मांग थी,वो मांगें पूरी हुई हैं ।
मालूम हो कि शनिवार को पीएम ने हैदराबाद ,अहमदाबाद एवं पुणे का दौरा किया था और कोरोना वैक्सीन निर्माण की प्रक्रिया की जानकारी ली थी ।जिसके बाद आज उन्होने कहा कि लॉकडाउन के दौर से बाहर निकलकर अब वैक्सीन पर चर्चा होने लगी है, लेकिन कोरोना को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही अब भी बहुत घातक है।
पीएम ने कहा हमें कोरोना के खिलाफ अपनी लड़ाई को मजबूती से जारी रखना है ।वहीं पीएम ने अपने वाराणसी दौरे से पूर्व देश वाशियो को जानकारी देते हुए कहा कि हर भारतीय को यह जानकर गर्व होगा कि देवी अन्नपूर्णा की एक बहुत पुरानी प्रतिमा कनाडा से वापस आ रही है। यह प्रतिमा लगभग 100 साल पहले 1913 के करीब वाराणसी के एक मंदिर से चुराकर देश से बाहर भेज दी गई थी ।
पीएम ने अपने मन की बात में देव दीपावली , श्री गुरुनानक देेव जयंती का भी जिक्र किया करतारपुर कॉरिडोर खोले जाने को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि अब कॉरिडोर खुल जाने की वजह से सेवाा कार्य करना आसान हो गया है ।साथ ही पीएम ने कहा कि कल 30 नवंबर को हम श्री गुरु नानक देव जी का 551वां प्रकाश पर्व मनाएंगे। पूरी दुनिया में गुरु नानक देव जी का प्रभाव स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। मुझे महसूस होता है कि गुरु साहब की मुझ पर विशेष कृपा रही जो उन्होंने मुझे हमेशा अपने कार्यों में बहुत करीब से जोड़ा है ।