देश /डेस्क
तेलंगाना में निकाय चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरे दम खम के साथ प्रचार में जुटी हुई है ।निकाय चुनाव में बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है और विधान सभा एवं लोकसभा चुनाव की तर्ज पर पार्टी के सभी दिग्गज चुनाव प्रचार में जुटे हुए है।हैदराबाद में हर दिन पार्टी के वरिष्ठ नेता रैलियां कर रहे हैं।
शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रोड शो किया था और आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हैदराबाद पहुंचे ।जानकारी के मुताबिक श्री शाह भी आज रोड शो करने वाले है ।श्री शाह के रोड शो से पूर्व सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह बढ़ा दी गई है । श्री शाह ने यहां पहुंच कर आज भाग्य लक्ष्मी मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना किया है ।इस मौके पर मंदिर के आस पास सुरक्षा पूरी तरह बढ़ा दी गई ।
Post Views: 184