अररिया /बिपुल विश्वास
फारबिसगंज नगर परिषद कार्यालय के सभागार में सामान्य बोर्ड की बैठक बुधवार को मुख्य पार्षद वीणा देवी की अध्यक्षता में हुई,जिसमें उप मुख्य पार्षद नूतन भारती समेत पार्षदगण और कार्यपालक पदाधिकारी रणधीर लाल मौजूद रहे।सामान्य बोर्ड की बैठक में मुख्य रूप से 24 जनवरी को संदीप गोलछा के सड़क हादसे में घायल होने के बाद रामबरन लेन वार्ड संख्या 5 निवासी आदर्श गोयल के द्वारा आहूत शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन के दौरान नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी और कर्मचारियों के साथ हुए दुर्व्यवहार का मुद्दा छाया रहा।
वार्ड संख्या छह के पार्षद उमाशंकर यादव उर्फ बुलबुल यादव ने घटना की जानकारी देते हुए प्रस्ताव रखा।जिस पर मौजूद बोर्ड के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से कार्यपालक पदाधिकारी को नियमानुकूल विधि सम्मत कार्रवाई करने के लिए अधिकृत किया।
बोर्ड ने संदीप गोलछा के दुर्घटना पर चिंता जाहिर की। वही दुर्घटना के समय श्री गोलछा की मोटर बाइक की सीसीटीवी वीडियो फुटेज के अनुसार संकरी गली में 70 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार होने को जांच का विषय करार दिया गया।
बोर्ड की बैठक में बताया गया कि आदर्श गोयल द्वारा आहूत शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन वाले स्थल पर पूर्व पार्षद मूलचंद गोलछा द्वारा सभा को नगरपालिका के खिलाफ घटनास्थल पर उपस्थित जनता को अनर्गल भड़काया गया।
उनके द्वारा जनता को उद्वेलित करते हुए नगरपालिका पदाधिकारी को दौड़ा-दौड़ाकर करने की अपील की गई। जबकि तथ्य यह है की योजना का क्रियान्वयन एजेंसी नगरपालिका नहीं है और न नगरपालिका के द्वारा कार्य कराया गया है।बोर्ड को जानकारी दी गई कि कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा संगम रखा गया एवं किसी भी अप्रिय घटना घटित नहीं होने दिया गया,जिसके लिए सभी पार्षदों ने अधिकारी के धैर्य और संयम की सराहना की।
बैठक में सीडब्लूजेसी 16933/2025 मामले पर भी विचार किया गया और सीडब्लूजेसी 16933/2025 की जगह सीडब्लूजेसी 3699/2025 टंकण भूल पर कार्यपालक पदाधिकारी ने सदन को बताया कि मामले में संबंधित कर्मी को पुनरावृत्ति फिर से न होने की सख्त हिदायत दी गई।
बैठक में पार्षदों में मनोज कुमार सिंह,मो.इस्लाम,गणेश गुप्ता, फिरोज आलम,सलमान,हेमंत कुमार उर्फ संजय रजक,नोमान अंसारी,मो. जलाल,इरशाद सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।



























