संवाददाता:अब्दुल करीम
जिला पदाधिकारी विशाल राज ने बुधवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। बिना किसी पूर्व सूचना के डीएम के अस्पताल पहुंचते ही स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में गंदगी, संसाधनों की कमी और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं में खामियां देख उन्होंने नाराजगी जताई । उन्होंने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और स्पष्ट चेतावनी दी— काम में सुधार नहीं हुआ तो कार्रवाई तय है।
जिला पदाधिकारी ने अस्पताल के अलग अलग वार्डो का बारीकी से जायजा लिया । डीएम सीधे ओपीडी, वार्ड और दवा वितरण केंद्र पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।निरीक्षण में साफ-सफाई की कमी, कर्मचारियों की उपस्थिति में लापरवाही और मरीजों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं में भारी खामियां पाई गईं। डीएम ने रजिस्टरों की जांच की और कई बिंदुओं पर अधिकारियों से जवाब-तलब किया।
डीएम विशाल राज ने दो टूक कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी स्तर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिन विभागों में कमियां मिली हैं, वहां के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई तय है।सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. अनवर हुसैन ने कहा कि डीएम द्वारा बताई गई सभी कमियों को गंभीरता से लिया गया है। संबंधित विभागों को सुधार के निर्देश दे दिए गए हैं और जल्द ही व्यवस्था में सुधार नजर आएगा।



























