संवाददाता: अब्दुल करीम
AIMIM बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहा कि सरकार बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा दे रही है वही दूसरी और छात्रा की हत्या हो जाती है लेकिन उसे पुलिस के द्वारा दबाने का काम किया जाता है।श्री ईमान ने कहा कि कितने पुलिस अधिकारियों पर कारवाई की गई सरकार को बताना चाहिए।
श्री ईमान ने कहा कि सुपौल में भी मजदूर की हत्या हो गई ,मधेपुरा में महिला की दुष्कर्म के बाद जघन्य तरीके से हत्या की गई।उन्होंने कहा की बेटियों का खुले आम शोषण किया जा रहा है इसकी जितनी निंदा की जाए कम है।
श्री ईमान ने आगे कहा कि हत्याकांड के जांच और कारवाई में भी भेदभाव हो रहा है इसे जाति और धर्म के चश्मे से नहीं देखना चाहिए।उन्होंने यह आरोप लगाया कि नई सरकार गठन के बाद अल्पसंख्यकों और महिलाओं पर बेतहाशा अत्याचार बढ़ा है ।
लेकिन सरकार सिर्फ गाल बजाने का काम कर रही है।उन्होंने कहा कि आखिर कितने पुलिस अधिकारियों पर कारवाई हुई।श्रीं ईमान ने मधेपुरा में महिला के साथ दुष्कर्म और हत्या पर भी पुलिस को घेरा और कहा कि जाति धर्म देख कर मामले पर कारवाई नहीं होनी चाहिए


























