अररिया/अरुण कुमार
फारबिसगंज के एनएच-57 पर भजनपुर के समीप शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सब्जी से लदी एक ट्रक में अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 57 पर घंटों आवागमन बाधित रहा।
मिली जानकारी के अनुसार ट्रक संख्या BR-06-GG-3967 सिलीगुड़ी से गोपालगंज जा रही थी। ट्रक चालक संजय यादव ने बताया कि चलते-चलते अचानक वाहन बंद हो गया। दोबारा सेल्फ मारने पर भी ट्रक स्टार्ट नहीं हुई। जब वह नीचे उतरकर जांच करने लगे तो ट्रक में आग लगी हुई थी।
आग की लपटें देखते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन आग तेजी से फैलती चली गई। इसके बाद तत्काल अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने समय रहते आग पर काबू पा लिया।
हालांकि इस घटना में किसी प्रकार की मानवीय क्षति नहीं हुई, लेकिन ट्रक पूरी तरह जलकर राख हो गई। आग लगने के कारण एनएच-57 पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही। आग बुझने के बाद पुलिस की मदद से यातायात को धीरे-धीरे बहाल कराया गया।घटना के कारणों की जांच की जा रही है।


























