किशनगंज में KDCA को लेकर तैयारी तेज, 27 जनवरी से मैच शुरू होने की संभावना

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जिले में क्रिकेट प्रेमियों के लिए जल्द ही मैचों का रोमांच देखने को मिल सकता है। जानकारी के अनुसार, प्रतियोगिता का आगाज संभवतः 27 जनवरी से किया जाएगा।

मैचों को लेकर मैदान की व्यवस्था, खिलाड़ियों का पंजीकरण और अन्य आवश्यक तैयारी की जा रही है।एसोसिएशन का उद्देश्य स्थानीय प्रतिभाओं को मंच देना और जिले में क्रिकेट संस्कृति को और मजबूत करना है।

किशनगंज डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष तारीक इकबाल ने बताया कि किशनगंज में खेल के लिए ग्राउंड नहीं है एक माह के अथक प्रयास के बाद अभी ग्राउंड का काम चल रहा है।गौरतलब हो कि हर साल रूईधासा मैदान में KDCA का आयोजन किया जाता था लेकिन अब रूईधासा मैदान में सैन्य छावनी के निर्माण से मैच का आयोजन वहां नहीं होगा।मालूम हो कि इस वर्ष शहर से सटे लहरा चौक में मैच का आयोजन किया जाएगा जहां पीच आदि निर्माण को लेकर तैयारी चल रही है ।इस मौके पर मनोज गट्ठाणी, डिंपल शर्मा मौजूद थे

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई