किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी टेढ़ागाछ की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन एवं प्रखंड क्षेत्र में चल रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की गई।
रोगी कल्याण समिति के सभी सदस्य बैठक में उपस्थित रहे।बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार, बीएचएम अजय कुमार साह, अकाउंटेंट शम्स रेजा, बीसीएम वकील अहमद, बीईई अभिषेक कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मी मौजूद थे। बैठक के दौरान साप्ताहिक समीक्षा के अंतर्गत विशेष रूप से टीकाकरण कार्यक्रम, एनसीडी (गैर-संचारी रोग) की जांच एवं उपचार, तथा गृह प्रसव मुक्त पंचायत अभियान की प्रगति पर चर्चा की गई।
प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार ने कहा कि टीकाकरण कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी बनाना प्रशासन की प्राथमिकता है, ताकि कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे। उन्होंने एनसीडी कार्यक्रम के तहत मधुमेह, उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियों की समय पर पहचान और उपचार पर बल दिया। साथ ही गृह प्रसव मुक्त पंचायत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए आशा एवं स्वास्थ्य कर्मियों के समन्वय से कार्य करने का निर्देश दिया।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आम लोगों के लिए पहली और महत्वपूर्ण कड़ी है। उन्होंने बताया कि संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिससे मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जा सके। एनसीडी जांच शिविरों के माध्यम से लोगों को नियमित जांच के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, दवाओं की उपलब्धता, साफ-सफाई एवं रोगियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर भी चर्चा की गई। अंत में सभी सदस्यों ने सामूहिक रूप से स्वास्थ्य योजनाओं को जमीनी स्तर पर सफल बनाने का संकल्प लिया।



























