किशनगंज :पुलिस का सघन वाहन चेकिंग अभियान, दर्जनों वाहनों का कटा ऑनलाइन चालान

SHARE:

किशनगंज/विजय कुमार साह

किशनगंज पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देश पर शनिवार को टेढ़ागाछ पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालन को लेकर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान बलुआ जागीर पावर हाउस के निकट मुख्य सड़क पर संचालित किया गया, जहां से होकर बड़ी संख्या में दोपहिया एवं चारपहिया वाहन गुजरते हैं।

अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 20 वाहनों का ऑनलाइन चालान काटा गया।
वाहन चेकिंग अभियान में सहायक थानाध्यक्ष रितेश कुमार के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर विकास कुमार सहित टेढ़ागाछ थाना के अन्य पुलिसकर्मी सक्रिय रूप से शामिल रहे। पुलिस टीम ने हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन के कागजात, इंश्योरेंस एवं प्रदूषण प्रमाण पत्र की जांच की। बिना हेलमेट, बिना वैध कागजात तथा यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की गई।

अभियान के दौरान पुलिस ने वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया। कई वाहन चालकों को समझाइश दी गई कि सड़क पर चलते समय सुरक्षा नियमों का पालन न केवल कानूनी दायित्व है, बल्कि यह उनके स्वयं और दूसरों की सुरक्षा के लिए भी आवश्यक है। पुलिस ने खासकर दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने और चारपहिया चालकों को सीट बेल्ट लगाने की सख्त हिदायत दी।

इस संबंध में सहायक थानाध्यक्ष रितेश कुमार ने बताया कि “पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार यह वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया है। इसका उद्देश्य लोगों को परेशान करना नहीं, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण पाना और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। नियमों का उल्लंघन करने वाले 20 वाहनों का ऑनलाइन चालान किया गया है। आगे भी इस तरह का अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा।”


उन्होंने आगे कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह गंभीर है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वाहन चलाते समय सभी आवश्यक कागजात साथ रखें और यातायात नियमों का पालन करें, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस कार्रवाई का समर्थन करते हुए कहा कि ऐसे अभियानों से सड़क पर अनुशासन बना रहता है और दुर्घटनाओं में कमी आती है। टेढ़ागाछ पुलिस द्वारा चलाए गए इस अभियान से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था एवं यातायात सुरक्षा को लेकर सकारात्मक संदेश गया है।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई