किशनगंज/प्रतिनिधि
उत्पाद टीम ने शनिवार की रात्रि ब्लॉक चौक के पास एक बस से ले जाया जा रहा 235 लीटर विदेशी शराब जप्त किया है।शराब बस में लोड कर बंगाल से लाया जा रहा था। शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति बस का चालक सुधीर कुमार पटना व खलासी मनोज कुमार नालंदा का रहने वाला है।उत्पाद टीम ने बस भी जप्त किया है।
यात्री से भरी उक्त बस किशनगंज से पटना जा रही थी।उत्पाद टीम को बस से शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी।उत्पाद थानाध्यक्ष मनीष सक्सेना के नेतृत्व में उत्पाद विभाग की टीम ब्लॉक चौक के पास पहुंची और घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान चलाया गया।तभी उक्त बस ब्लॉक चौक से आगे बढ़ रही थी।बस को रुकवाकर तलाशी ली गई।बस में यात्री थे।
बस की डिक्की की भी तलाशी ली गई।तलाशी के दौरान बस की डिक्की से शराब बरामद किया गया।शराब बरामद होते ही बस के चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया।शराब किशनगंज में लोड किया गया था।शराब को मुजफ्फरपुर ले जाया जा रहा था।मुजफ्फरपुर में ही शराब को उतारा जाना था।शराब को बंगाल से लाकर बस में लोड किया गया था।
उत्पाद टीम दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में यह पता लगाया जा रहा है की शराब को किसके कहने पर बस में लोड किया गया था। इसमें मुख्य रूप से किसकी संलिप्तता थी। जप्त शराब महंगी ब्रांडेड कम्पनी की थी।जिसमें शराब की एक -एक बोतल की कीमत तीन से चार हजार तक थी। वहीं शराब बरामदगी को लेकर बस जप्त किए जाने की प्रक्रिया के कारण यात्रियों को भी परेशान होना पड़ा और कई यात्रियों को यात्रा भी रद्द करनी पड़ी।उत्पाद थानाध्यक्ष मनीष सक्सेना ने बताया कि बस में शराब ले जाए जाने की सूचना मिली थी।सूचना पर कार्रवाई करते हुए शराब जप्त किया गया है और बस के चालक व खलासी को गिरफ्तार किया गया है।
शराब तस्करों ने शराब तस्करी का बदला ट्रेंड
बिहार में शराब बंदी के बाद शराब के तस्कर शराब की खेप को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने के लिए नए नए ट्रेंड बना रहे है।पहले सब्जी की बोरी,फल,खाद आदि की आर में शराब तस्करी की जाती थी।अब शराब के तस्कर यात्रियों की भीड़ और बस की डिक्की का इस्तेमाल कर शराब की तस्करी कर रहे है।इस मामले में भी पूछताछ में पता चला है की यात्रियों से भरी बस का इस्तेमाल इसी कारण से किया गया था की उत्पाद विभाग व पुलिस को चकमा दिया जा सके।अमूमन उत्पाद विभाग या पुलिस यात्रियों से भरी बसों की तलाशी कभी कभार करती है। इधर शराब के कारोबारी इसी बात का फायदा उठाकर शराब की तस्करी कर रहे है।
संभवतः पहली बार ऐसा हुआ है की शराब तस्करी को लेकर यात्री बस को जप्त किया गया है।बस के चालक और खलासी की संलिप्तता भी सामने आई है।जो चौंकाने वाले है। टीम यह पता लगा रही है की इस खेल में और किनकी संलिप्तता है।इस खेल में कितने लोग शामिल है।जब शराब को बस में लोड किया जा रहा था तब इसकी जानकारी केवल चालक और खलासी को ही थी।या किसी और को भी इसकी जानकारी थी।

























