कुवाड़ी मैदान में हाई-स्कोरिंग क्वार्टर फाइनल, पांचगाछी ने टेढ़ागाछ को 6 रनों से हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह।

SHARE:

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चिल्हनियां पंचायत स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय कुवाड़ी के मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत रविवार को पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला टेढ़ागाछ और पांचगाछी टीम के बीच हुआ, जो अंत तक बेहद रोमांचक बना रहा। दर्शकों से खचाखच भरे मैदान में खेले गए इस मैच में बल्लेबाजों ने चौकों-छक्कों की जमकर बरसात की और खेल प्रेमियों का भरपूर मनोरंजन हुआ।


मैच में पांचगाछी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, जो पूरी तरह सही साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए पांचगाछी की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए 234 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा किया। टीम की शुरुआत से ही बल्लेबाजों ने तेज रन गति बनाए रखी। पांचगाछी की ओर से तौसीफ आलम ने शानदार और विस्फोटक पारी खेलते हुए 75 रन बनाए।

उनकी इस पारी में 10 गगनचुंबी छक्के और 3 महत्वपूर्ण चौके शामिल थे, जिसने मैच का रुख बदल दिया।इसके अलावा अमरेंद्र कुमार ने भी दर्शनीय बल्लेबाजी करते हुए 59 रनों का योगदान दिया। उन्होंने अपनी पारी में 4 लंबे छक्के और 6 चौके जड़कर गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा। वहीं पप्पू कुमार ने 55 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, जिसमें 8 छक्के और 3 चौके शामिल थे। इन तीनों बल्लेबाजों की आक्रामक बल्लेबाजी के कारण पांचगाछी की टीम एक मजबूत स्कोर खड़ा करने में सफल रही।


234 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टेढ़ागाछ की टीम ने भी हार नहीं मानी और शुरू से ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। टेढ़ागाछ की ओर से अंसार आलम ने ऐतिहासिक और यादगार पारी खेली। उन्होंने 118 रनों की शानदार पारी के दौरान 15 गगनचुंबी छक्के और 6 चौके लगाए। उनकी बल्लेबाजी ने एक समय मैच को पूरी तरह टेढ़ागाछ के पक्ष में ला दिया था।

वहीं किशन कुमार ने भी 49 रनों का अहम योगदान दिया, जिसमें 8 छक्के शामिल रहे। हालांकि अंतिम ओवरों में पांचगाछी के गेंदबाजों ने संयम दिखाया और महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। पूरी टेढ़ागाछ टीम 228 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और लक्ष्य से मात्र 6 रन पीछे रह गई। इस प्रकार पांचगाछी की टीम ने रोमांचक मुकाबले में टेढ़ागाछ को 6 रनों से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।मैच के दौरान स्कोरिंग की जिम्मेदारी किरण कुमार एवं दीपक कुमार ने निभाई, जबकि कमेंट्री की भूमिका अशद रजा और आशीष झा ने बखूबी संभाली। वहीं अंपायरिंग का दायित्व विश्वजीत कुमार एवं लालचंद ने निष्पक्ष रूप से निभाया। मुकाबले के अंत में खिलाड़ियों और आयोजकों के प्रदर्शन की दर्शकों ने सराहना की।

सबसे ज्यादा पड़ गई