संवाददाता :रणविजय
किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड स्थित ताराचंद धानुका अकादमी परिसर में शुक्रवार को नौशाद आलम अध्यक्ष, बिहार राज्य उर्दू परामर्शदात्री समिति की अध्यक्षता में जदयू का कार्यकर्ता आभार समारोह सह सदस्यता अभियान 2025-28 की समीक्षा का आयोजन किया गया। इस दौरान समारोह में उपस्थित बतौर मुख्य अतिथि बिहार राज्य खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह का ठाकुरगंज के विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने अंगवस्त्र और गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया है।
बिहार सरकार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह की गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ों कार्यकर्ता में काफी उत्साह का माहौल रहा। पार्टी का 2025 से 2028 तक के सदस्यता अभियान पर ध्यान केंद्रित करना यह दर्शाता है कि पार्टी भविष्य के चुनावों के लिए जमीनी स्तर पर आधार मजबूत कर रही है। आभार समारोह’ के माध्यम से स्थानीय कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाने का प्रयास किया गया है, जो किसी भी राजनीतिक दल की रीढ़ होते हैं।
किशनगंज जिला भौगोलिक और राजनीतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है, यहाँ इस तरह के बड़े आयोजन पार्टी की सक्रियता को भी दर्शाते हैं। मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि बिहार में एक मजबूत सरकार का गठन हुआ है जिसका श्रेय संगठन के कार्यकर्ताओं को जाता है।
हमारी सरकार बिजली स्वास्थ्य सड़क शिक्षा उद्योग, महिला बिकास और रोजगार के क्षेत्र में काफी काम कर रही है ठाकुरगंज सहित किशनगंज और सम्पूर्ण बिहार को विकसित बनाने में लगी है। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री नौशाद आलम, विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल, बिहार राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष प्रहलाद सरकार,कार्यकारी जिला अध्यक्ष फैसल अहमद समेत जिला और प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ताओं ने भी संबोधित किया।

























