जब्त गांजे की मूल्य लगभग 42 लाख रुपए ।
उत्तर प्रदेश निवासी दो तस्करों को अररिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
अररिया से अरुण कुमार की एक रिपोर्ट
अररिया के जोकीहाट थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सिलीगुड़ी अररिया फोरलेन सड़क के काकन चौक के पास एक पिकअप वैन से लगभग 280 किलो गांजे के साथ उत्तर प्रदेश निवासी दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी देते हुए अररिया एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गाजे की बड़ी खेप जा रही है ।
जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की और काकन चौक के पास एक पिकअप वैन को रोक कर जब उसकी तलाशी ली गई तो पिक अप वैन के तहखाना में छुपा कर रखे 280 किलो गांजे को पुलिस ने जब्त किया.
उन्होंने बताया कि यह गांजा गुवाहाटी से आ रहा था और उत्तर प्रदेश जा रहा था. पुलिस बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिक की जांच कर रही है और तस्करी में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई कर रही है. जब्त गांजे की अनुमानित मूल्य लगभग 42 लाख रुपए बताई जा रही है.

























