संवाददाता : राहुल कुमार
किशनगंज शहर से सटे बंगाल के बालीचुक्का में राष्ट्रीय उच्य पथ 27 पर क्रॉसिंग को बंद किए जाने से नाराज स्थानीय लोगों ने नेशनल हाईवे ऑथोरिटी और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया है ।स्थानीय लोगों द्वारा कुछ देर के लिए राष्ट्रीय उच्य पथ 27 को जाम कर दिया गया ।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां राष्ट्रीय उच्य पथ पर रेलवे क्रॉसिंग के निकट सड़क कटिंग को बंद करने से उन्हें एक से डेढ़ किलोमीटर घूम कर जाना पड़ेगा जिसकी वजह से उन्हें परेशानी होगी।स्थानीय लोगों ने सब डिविजनल ऑफिसर सहित अन्य लोगो को आवेदन देकर कटिंग को बंद नहीं करने की गुहार लगाई है।
स्थानीय निवासी मो अली इमाम,जाकिर,शमशाद आलम,मो गुलाम सहित दर्जनों लोगों ने लिखित आवेदन इस संबंध में दिया है ।लोगो का कहना है कि कटिंग बंद करने से सड़क पर दुर्घटना बढ़ जाएगी।इसीलिए प्रशासन इस ओर ध्यान दे एवं कटिंग को बंद नहीं करें। वही सड़क जाम की सूचना पर स्थानीय पांजी पाड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम खुलवाया गया। प्रशासन द्वारा तत्काल काम को रोक दिया गया है ।



























