विजय कुमार साह /टेढ़ागाछ
किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत मटियारी पंचायत के नृत्यशाला गांव में दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के गठन से ग्रामीण किसानों में हर्ष का माहौल है। यह समिति सरकार द्वारा संचालित राज्यस्तरीय शीर्ष सहकारी संस्था बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड, पटना की इकाई कोसी डेयरी प्रोजेक्ट के माध्यम से गठित की गई है।
समिति के गठन से न केवल नृत्यशाला गांव, बल्कि आसपास के गांवों के दुग्ध उत्पादक किसानों को भी सीधा लाभ मिलेगा। इस पहल के बाद अब किसान अपने उत्पादित दूध को सरकार द्वारा निर्धारित दर पर सीधे समिति के माध्यम से बेच सकेंगे। इससे बिचौलियों पर निर्भरता खत्म होगी और किसानों को अपने परिश्रम का उचित मूल्य प्राप्त हो सकेगा।
लंबे समय से दुग्ध उत्पादक किसान उचित बाजार और सही दाम की समस्या से जूझ रहे थे, जिसे यह समिति काफी हद तक दूर करेगी। टेढ़ागाछ भाजपा प्रखंडध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष देव मोहन सिंह ने समिति के गठन को किसानों के हित में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति बनने से किसानों को दूध बेचने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।
गांव स्तर पर ही दूध संग्रहण की व्यवस्था होने से समय और संसाधनों की बचत होगी। साथ ही इससे ग्रामीण क्षेत्रों में दुधारू पशुपालन को बढ़ावा मिलेगा और लोग इस व्यवसाय के प्रति अधिक जागरूक होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यदि टेढ़ागाछ प्रखंड के प्रत्येक गांव में इसी तरह की दुग्ध उत्पादक समितियों का गठन किया जाए, तो दुधारू पशुपालक किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनने का अवसर मिलेगा।
इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी और स्वरोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। प्रखंड बीस सूत्री सदस्य रवि कुमार दास ने बताया कि दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के गठन से दुधारू मवेशी पालने वाले किसानों को काफी लाभ होगा। दूध की नियमित खरीद और पारदर्शी भुगतान प्रणाली से किसानों का भरोसा सहकारी व्यवस्था पर बढ़ेगा। इससे वे अपने पशुधन की संख्या और गुणवत्ता बढ़ाने के लिए भी प्रेरित होंगे। समिति के गठन से ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
इस अवसर पर आकालु साह, बलराम सिंह, गंगा सागर, राजेश कुमार सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने खुशी जताते हुए इसे गांव के विकास की दिशा में अहम कदम बताया। ग्रामीणों ने दुग्ध उत्पादन से आय बढ़ने और जीवन स्तर में सुधार की उम्मीद जताई। समिति के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए ग्रामीणों ने कोसी डेयरी प्रोजेक्ट, जिला इकाई किशनगंज के प्रभारी श्रीवेद प्रकाश एवं श्री रौशन कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों का कहना है कि इस पहल से गांव में दुग्ध व्यवसाय को नई पहचान मिलेगी और किसान आत्मनिर्भरता की ओर मजबूती से कदम बढ़ा सकेंगे।

























