बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत
बहादुरगंज ठाकुरगंज मुख्य मार्ग एन एच 327 ई पर रविवार की सुबह गाजर लदी एक ट्रक ने खेत से हल जोतकर वापस आ रहे एक ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। जहां इस घटना में ट्रक चालक एवं ट्रैक्टर चालक दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची बहादुरगंज थाने की गश्ती दल के द्वारा मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल किशनगंज भेजवाकर दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर अग्रतर कार्यवाही मे जुट गयी है।
वही मृतकों की पहचान ट्रक चालक दिनेश कटिहार उत्तर प्रदेश कन्नौज निवासी एवं ट्रैक्टर चालक की पहचान कासिम खैखाट गांव दिघलबैंक निवासी के रूप में हुई है।
स्थानीय प्रत्यक्षदर्शीयों की माने तो घटना बहादुरगंज ठाकुरगंज मुख्य मार्ग एन एच 327 ई पर खैखाट चौक के समीप रविवार की सुबह घटित हुई। जब दिघलबैंक खैखाट गावं निवासी कासीम अपने ट्रैक्टर को लेकर खेत से हल जोतकर वापस अपने घर जा रहा था।
इसी दौरान सड़क पार करने के क्रम में ही बहादुरगंज की ओर से आ रही गाजर लदी एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से उसे टक्कर मार दी। जहां इस घटना मे ट्रैक्टर सड़क किनारे गढ़े मे जा गिरा एवं ट्रक चालक के साथ ही साथ ट्रैक्टर चालक की भी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना के बाद से ही मृतक ट्रैक्टर चालक के गांव में जहां मातम का माहौल बना हुआ है वहीं दूसरी ओर परिजनों में चीख पुकार मची हुई है।





























