ठाकुरगंज/कुलभूषण सिंह
ठाकुरगंज प्रखंड कार्यालय के सभागार में विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में प्रखंड एवं अंचल स्तरीय अधिकारियों, पंचायत प्रतिनिधियों और विभिन्न विभागों के कर्मियों की एक महत्वपूर्ण परिचयात्मक बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान विधायक ने निर्देश देते हुए कहा कि सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक समय पर और बिना किसी बाधा के पहुँचना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी जरूरतमंद के कार्य में लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
विधायक अग्रवाल ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा, सड़क-बिजली, जीविका, कृषि, जल-जीवन-हरियाली, मनरेगा और पीएम आवास (ग्रामीण) जैसी प्रमुख योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट विभागवार प्राप्त की। उन्होंने अधिकारियों को योजनाओं के प्रभावी, पारदर्शी और परिणाममुखी क्रियान्वयन का निर्देश दिया।
बैठक में क्षेत्र की समस्याओं, अधूरे कार्यों, जनसुविधाओं के विस्तार तथा पंचायत स्तर पर संचालित विकास योजनाओं की स्थिति पर भी विस्तृत चर्चा हुई। विधायक ने अधिकारियों को जनसंपर्क मजबूत करने, पारदर्शिता बनाए रखने और ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्ध सरकारी सेवाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए।
वहीं इस मौके पर बीडीओ अहमर अब्दाली, सीओ मृत्युंजय कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अखलाकुर्रहमान, बीपीआरओ अजीत कुमार, बीसीओ अंजय कुमार, बीएचएम सुनील कुमार, विधायक के जिला प्रतिनिधि मंसूर आलम, प्रखंड प्रतिनिधि मो. सिराजुद्दीन सहित प्रखंड स्तरीय अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।





























