उज्ज्वला योजना 3.0 के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय समीक्षा—पूरे जिले में 95% लक्ष्य प्राप्ति का निर्देश
किशनगंज /प्रतिनिधि
शनिवार को जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में District Ujjwala Committee की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में उज्ज्वला योजना 3.0 के प्रभावी संचालन, लक्ष्य पूर्ति तथा विभागीय समन्वय पर विस्तार से समीक्षा की गई।
बैठक में बताया गया कि पूरे भारत में 25 लाख लाभार्थियों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें बिहार, झारखंड एवं अन्य चयनित राज्यों पर विशेष फोकस किया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में किशनगंज जिले को भी 95% लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि Safety Check-up के तहत Physical Verification एवं Address Verification हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। साथ ही IOCL, HPCL एवं BPCL के प्रतिनिधियों को संयुक्त रूप से यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि जिले के सभी सातों प्रखंडों में पर्याप्त संख्या में नए कनेक्शन उपलब्ध हों।
जिलाधिकारी ने कहा कि उज्ज्वला योजना 3.0 के अधिकतम नए आवेदन करवाने हेतु सभी प्रखंडों में व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाए। किशनगंज जिले में उज्ज्वला योजना 3.0 को शीघ्र चालू करने का स्पष्ट निर्देश भी दिया गया।
सीमावर्ती (Border) क्षेत्रों में भी एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराने पर विशेष बल देते हुए प्रत्येक प्रखंड से ब्लॉक-वाइज डिस्ट्रीब्यूटर की सूची, जिसमें उनके मोबाइल नंबर भी शामिल हों, उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया, ताकि लाभार्थियों तक त्वरित सूचना पहुँच सके।
इसके अतिरिक्त, सभी संबंधित अधिकारियों को Weekly Data अनिवार्य रूप से जिला आपूर्ति पदाधिकारी को उपलब्ध कराने तथा उसकी नियमित समीक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में जिला पदाधिकारी विशाल राज ने निर्देश दिया कि उप विकास आयुक्त (डीडीसी) महोदय की अध्यक्षता में उज्ज्वला योजना 3.0 से संबंधित एक विशेष बैठक आवास सहायकों के साथ पृथक रूप से आयोजित की जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस बैठक में सभी आवास सहायकों के स्तर पर उज्ज्वला योजना 3.0 के तहत प्राप्त आवेदनों की वर्तमान स्थिति, लक्ष्य पूर्ति, क्षेत्रवार प्रगति तथा आवेदन बढ़ाने की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।
उन्होंने स्पष्ट किया कि पात्र लाभुकों को योजना का अधिकतम लाभ सुनिश्चित करने के लिए आवास सहायकों को सक्रिय भूमिका निभानी होगी और प्रखंड स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार एवं प्रेरणात्मक कार्य करने होंगे।
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि उज्ज्वला योजना 3.0 के सफल क्रियान्वयन में आवास सहायकों की भूमिका अत्यंत महत्त्वपूर्ण है तथा सभी को समयबद्ध ढंग से कार्य करते हुए लक्ष्य प्राप्ति सुनिश्चित करनी होगी।
आवेदन करने हेतु दस्तावेज :-
- KYC आवेदन पत्र।
- आधार कार्ड की छायाप्रति।
- बैंक खाता की छायाप्रति।
- आवेदक की फोटो एवं आवेदक का मोबाईल संख्या।
- Deprivation Declaration form
(लाभुक अधिक जानकारी के लिए नजदीकी गैस एजेंसी से सम्पर्क करें)
नोट :- प्रधानमंत्री उज्जवला योजना निः शुल्क है।

























