किशनगंज:डीपीएस स्कूल में शतरंज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, 200 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

SHARE:

जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स अकादमी द्वारा शहर के हलीम चौक, पुराना खगड़ा स्थित डीपीएस (दिल्ली पब्लिक स्कूल) में विद्यालय के सहयोग से शुक्रवार को छात्र-छात्राओं के बीच एक निःशुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक आसिफ़ इक़बाल एवं प्राचार्या फरहीन इक़बाल ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ शतरंज सहित विभिन्न खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में भागीदारी से छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास संभव है, जो वर्तमान समय की प्रमुख आवश्यकता है।

जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता तथा आयोजन सचिव एवं चेस क्रॉप्स के प्रमुख कमल कर्मकार ने बताया कि प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को कुल 14 विभागों में विभाजित कर मुकाबले कराए गए। कार्यक्रम के संयोजक एवं संघ के संयुक्त सचिव तथा शतरंज प्रशिक्षक रोहन कुमार ने परिणाम की घोषणा की। वर्ग 3 से 9 तक के प्रथम स्थान प्राप्त खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार रही—

बालक वर्ग: राहीद आलम, मोहम्मद रऊफ़, मीर खुश, सरताज खान, अभिजीत कुमार सिंह, अबु रेहान, मोहम्मद इकलाख, नूर अख्तर और जैश जावेद।

बालिका वर्ग: फलक नाज, जिया, जाहीन नवाब, माही नाज, रूहानी साद असगर, रूश्दा और सौगती नवाब। विद्यालय प्रशासन द्वारा प्रत्येक विभाग के शीर्ष तीन विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकवृंद—विवेक दीवान, प्रियंका राय, कुशेष गिरी, डॉ. मोहम्मद मसीहुर रहमान, अंजार आलम, जॉनसन लेप्चा, जीशान हाशमी, जकी अनवर, अजय नाथ झा तथा अन्य शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।

सबसे ज्यादा पड़ गई