गृह मंत्री बनने के बाद सम्राट चौधरी पहुंचे भाजपा कार्यालय
अराजकता को समाप्त करना हमारी प्राथमिकता : सम्राट चौधरी
पटना :बिहार में मंत्रियों के विभागों का शुक्रवार को बंटवारा होने के बाद आज शनिवार को कई मंत्रियों ने पदभार ग्रहण कर लिया है।उसी क्रम में सम्राट चौधरी गृहमंत्री की जिम्मेदारी मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय पहुंचे ।
यहां भाजपा नेताओ और कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया।
इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि सुशासन की पूरी व्यवस्था नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही होगी और अराजकता‑जंगलराज को खत्म करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधियों की अब खैर नहीं है।उन्होंने कहा कि अपराधियों को बिहार छोड़ना पड़ेगा।

























