ठाकुरगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित,हमारा शौचालय हमारा सम्मान”योजना को लेकर हुई चर्चा

SHARE:

किशनगंज/रणविजय


19 नवंबर 2025 से 31 दिसम्बर 2025 तक शौचालय निर्माण, व्यवहार परिवर्तन के स्थायित्व एवम शौचालय की मरम्मत हेतु विशेष व्यवहार परिवर्तन उत्प्रेरण “हमारा शौचालय हमारा सम्मान” अभियान के सफल संचालन हेतु ठाकुरगंज के बीडीओ अहमर अब्दाली की अध्यक्षता में एक बैठक आहुत की गई। इस बैठक में सभी स्वच्छ्ता पर्यवेक्षक, सभी पंचायत सचिव, प्रखण्ड समन्वयक (स्वच्छ्ता) एवम स्वच्छता वार रूम कर्मी ने भाग लिया।

बीडीओ श्री अब्दाली ने जानकारी दी कि “हमारा शौचालय हमारा सम्मान” अभियान अंतर्गत शौचालय विहीन परिवारों को चिन्हित कर शौचालय निर्माण हेतु व्यवहार परिवर्तन संचार, स्वच्छ्ता पर्यवेक्षक के नेतृत्व में समुदाय का सहयोग लेकर ‘ रोको-टोको’ अभियान, सुबह-शाम निगरानी अभियान, संध्या चौपाल आदि कार्यक्रमों के माध्यम तथा स्थानीय प्रतिनिधियों एवम समुदाय की सहभागिता को सुनिश्चित करना है। इस कार्य मे पंचायत स्तरीय अन्य कर्मियों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी।

सबसे ज्यादा पड़ गई