प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग को लेकर एक दिवसीय गैर आवासीय कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को प्रखण्ड संसाधन केंद्र पोठिया में हुआ। जिसमें प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व सभी प्रखंड के तकनीकी टीम के सदस्य उपस्थित रहे। साथ ही सभी विद्यालयों के प्रधान शिक्षक उपस्थित रहे।
बैठक में सत्येंद्र कुमार ने बताया कि कक्षा 06-08 के बच्चों को प्रभावी तरीके से शिक्षा देने को लेकर पीबीएल का संचालन किया जा रहा है। इसे लेकर प्रखंड में प्रधानशिक्षकों एवं नामित शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।

उपस्थित शिक्षकों ने काफी गम्भीरता से प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग पर की गई चर्चा को सुना। शिक्षकों ने इस सम्बंध में अपने सभी सम्भावित प्रश्नों एवं समस्याओं से तकनीकी दल को रु ब रु करवाया तो वहीं यह भी भरोसा दिलाया कि अब हमारा प्रखण्ड इस कार्यक्रम में सबसे बेस्ट करेगा।
उक्त कार्यशाला में प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी कुमकुम मल्लिक, सम्भाग प्रभारी सत्येंद्र कुमार, तकनीकी दल के सदस्य आनंद रंजन और कुमारी निधि, मुस्ताक, राहुल गुप्ता उपस्थित थे। साथ ही सैकड़ो की संख्या में शिक्षक शाहनवाज राही, मतीउर रहमान, लालचंद भगत, मो बारीक इत्यादि शिक्षक मौजूद रहे।



























