संवाददाता/ किशनगंज
किशनगंज जिले के पोठिया थाना क्षेत्र में चलती ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। घटना पोठिया थाना क्षेत्र के पियाकुड़ी रेलवे ब्रिज के पास घटित हुई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक राधिकपुर इंटरसिटी नामक एक चलती ट्रेन से युवक पियाकुड़ी रेलवे ब्रिज के समीप गिर गया। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत आरपीएफ को इसके बारे में जानकारी दिया और गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान नगर पंचायत ठाकुरगंज के वार्ड संख्या 12 निवासी आकाश कुमार (30) के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवक इस्लामपुर से ठाकुरगंज आ रही ट्रेन में सफर कर रहा था। ट्रेन के गेट के पास आने के दौरान वह अचानक गिर गया और हादसे का शिकार हो गया।
रेलवे अधिकारियों ने घटना की पुष्टि की। रेलवे पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लिया था, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। इधर इस घटना के बाद इलाके में मातमी सन्नाटा पसर गया है साथ ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।






























