टेढ़ागाछ–बहादुरगंज मुख्य मार्ग पर डंपर पलटने से जाम, वाहनों के लिए वैकल्पिक रूट जारी

SHARE:

विजय कुमार साह/टेढ़ागाछ

टेढ़ागाछ से बहादुरगंज जाने वाली मुख्य सड़क पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब मटियारी पंचायत स्थित सुन्दरबारी गांव के पास बालू से भरा एक डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया। डंपर के पलटते ही सड़क पूरी तरह अवरुद्ध हो गई, जिससे आवागमन बाधित हो गया और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी, जिसके बाद सड़क से डंपर हटाने का प्रयास जारी है, लेकिन भारी वजन के कारण काफी समय लगने की संभावना है।

जाम की स्थिति को देखते हुए प्रशासन और स्थानीय प्रतिनिधियों ने सभी यात्रियों, विशेषकर बड़े वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करने की अपील की है।


टेढ़ागाछ की ओर जाने वाले भारी वाहनों को सलाह दी गई है कि मटियारी कब्रिस्तान से पश्चिम की ओर बेलबारी—महेशबाथना मार्ग होते हुए पूल चौक के रास्ते निकलें। वहीं बहादुरगंज जाने वाले वाहनों को पूल चौक से महेशबाथना—बेलबारी होते हुए मटियारी कब्रिस्तान मार्ग से होकर आगे बढ़ने की सलाह दी गई है। यह मार्ग अभी सुरक्षित और सुगम है।


स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस रूट पर बालू लदे वाहनों का आवागमन लगातार बढ़ रहा है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि भारी वाहनों के संचालन पर नियंत्रण रखा जाए और दुर्घटना-प्रवण स्थलों पर निगरानी व संकेतक लगाए जाएँ।

फिलहाल जाम हटाने का काम जारी है और सड़क को जल्द बहाल करने के प्रयास हो रहे हैं। जब तक स्थिति सामान्य नहीं होती, यात्रियों से अनुरोध है कि बताई गई वैकल्पिक सड़क का उपयोग करें और अनावश्यक भीड़भाड़ से बचें।

सबसे ज्यादा पड़ गई