किशनगंज/राजेश दुबे
राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर रविवार को जिला सूचना एवं जन-संपर्क कार्यालय, किशनगंज द्वारा समाहरणालय
स्थित महानंदा सभागार में सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले भर से आए वरिष्ठ पत्रकार, विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि, जनसंपर्क विभाग के अधिकारी मौजूद थे।सेमिनार का शुभारंभ जिला पदाधिकारी विशाल राज के स्वागत से हुआ।प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुखसागर नाथ सिंहा एवं सचिव राजेश दुबे ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनका स्वागत किया गया है ।

इस वर्ष राष्ट्रीय प्रेस दिवस का विषय “बढ़ती भ्रामक खबरों के बीच प्रेस की विश्वसनीयता की सुरक्षा” रखा गया था। इसी विषय पर केंद्रित मुख्य सत्र में वक्ताओं ने कहा कि डिजिटल युग में सूचनाओं का प्रवाह जितना तेज हुआ है, उतनी ही तेजी से फेक न्यूज, आधी-अधूरी जानकारी और अफवाहों का दुष्प्रचार भी बढ़ा है।
ऐसे समय में पत्रकारिता के सामने सबसे बड़ी चुनौती जनता के विश्वास को बनाए रखना है।प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुखसागर नाथ सिंहा ने कहा कि मीडिया पर लोगों का भरोसा तभी कायम रह सकता है, जब पत्रकारिता निष्पक्ष, तथ्यपरक, संतुलित और जिम्मेदाराना हो।जबकि प्रेस क्लब के सचिव राजेश दुबे ने कहा कि खबर को प्रकाशित करने से पहले उसकी दोहरी पुष्टि, स्रोतों की जांच, और संदिग्ध सूचनाओं का गहन विश्लेषण पत्रकारों की प्राथमिक जिम्मेदारी होनी चाहिए।
जिला पदाधिकारी विशाल राज ने पत्रकारों को बधाई देते हुए पत्रकारों की कार्यशैली की सराहना की और कहा कि आप लोगो ने चाहे वो चुनाव के दौरान समाचार संकलन कार्य हो या फिर कभी कोई भ्रामक खबर फैल रही हो इसे रोकने के लिए सभी ने अच्छा कार्य किया है।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग जल्दीबाजी में भ्रामक खबर फैला देते है जिनसे लड़ने की चुनौती हम सभी की है ।उन्होंने कहा कि हम सभी लोगों को जागरूक करने का कार्य आगे भी करते रहेंगे।सेमिनार में सूचना जनसंपर्क अधिकारी कुंदन सिंह,मिथलेश झा,शैलेश ओझा,कासिम अल कौशरी,दीपक कुमार, मोबिद हुसैन,जियाउर रहमान खान,राहुल कुमार,अविनाश,मृणाल, सुबोध साहा,वीरेंद्र चौहान ,सरफराज,हर्ष कुमार,मनोवर आलम,नौशाद आलम सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद थे ।






























