किशनगंज/प्रतिनिधि
बाजार समिति के पद मतगणना स्थल से कुछ दूरी पर मेले जैसा नजारा था। सड़क के दोनो ओर कई अस्थायी दुकानें खुल गई थी।इसके अलावा चाट, चाय व आर्टिफिशियल माला की दुकानें भी खुली हुई थी।
मतगणना स्थल के बाहर लोगों की अच्छी खासी भीड़ जुटी हुई थी। जीते हुए प्रत्याशी के समर्थक जीत का वीडियो बना रहे थे तो कोई प्रत्याशी के साथ सेल्फी ले रहा था। हर तरफ उत्साह था तो हार के कारण कहीं कहीं निराशा भी थी।

























