बहादुरगंज में पुलिस एवं सुरक्षा बलों द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च

SHARE:

निसार अहमद/ बहादुरगंज

किशनगंज जिले के चार विधान सभा क्षेत्रों में दूसरे चरण में 11 नवंबर को मतदान होगा।चुनाव को लेकर जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस एवं सुरक्षा बलों के द्वारा लगातार फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। ताकि शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव को संपन्न करवाया जा सके ।

उसी क्रम में बुधवार को बहादुरगंज थाना अध्यक्ष संदीप कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया और मतदाताओं से भयमुक्त होकर वोट डालने की अपील की गई।

फ्लैग मार्च थाना क्षेत्र के दर्निया हाट, देसिया टोली, कटहल बाड़ी सहित अन्य वार्डो से होकर थाना पहुंच कर समाप्त हुआ।इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने सभी से भयमुक्त होकर चुनाव में वोट डालने की अपील की।इस मौके पर अपार थाना अध्यक्ष दिलशाद खान सहित अन्य पुलिस अधिकारी और सुरक्षा बलों के जवान मौजूद थे।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई