डेस्क:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को खगड़िया में राजग गठबंधन के उम्मीदवारों के समर्थन में भीड़ भरी जनसभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा ।
नागरिकों को संबोधित करते हुए श्री शाह ने कहा कि ‘बिहार जंगलराज से मुक्त रहे, बहू-बेटियां सुरक्षित रहें। मैं छठ मइया से यही प्रार्थना करता हूं। मुझे लगा था कि छठ पर्व के बीच कौन आएगा, लेकिन पूरा पंडाल भर गया है।
ये चुनाव किसी को विधायक और मुख्यमंत्री बनाने के लिए नहीं है। चुनाव फैसला करने वाला है कि फिर से जंगलराज लाना है या विकास चाहिए। लालू-राबड़ी की सरकार आई तो उसके साथ जंगलराज भी आएगा। NDA की सरकार आई तो विकसित बिहार पूरे भारत में अपना डंका बजाएगा।’
शाह ने कहा कि ‘लालू जी ने लैंड फॉर जॉब घोटाला किया। अलकतरा घोटाला किया। छोटे मियां तो छोटे मियां बड़े मिया भी सुभानअल्लाह। लालू जी ने इतने घोटाले किए, कांग्रेस पार्टी की 10 साल सरकार रही। इसमें लालू जी मंत्री थे। इस सरकार में 12 लाख करोड़ का घपला और घोटाला किया।
श्री शाह ने आगे कहा कि बिहार और केंद्र में जिनका घोटालों का रिकॉर्ड हो वो महागठबंधन, महालठबंधन बिहार का क्या विकास कर सकते है। कभी नहीं कर सकता ।उन्हें कहा कि बिहार का विकास सिर्फ नरेंद्र मोदी कर सकते है।
श्री शाह ने कहा कि, ‘मैंने अभी लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव के बयान सुने वो बिहार में हत्या, लूट, डकैती की बात कर रहा था। मैं कहता हूं 100 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली। वो अपने पिता का राज देखें। क्या होता था। हमारे 20 साल के राज में बिहार में एक भी जघन्य नरसंहार नहीं हुआ। इनके शासन में हत्या, लूट, डकैती रोज की बात थी।
इन लोगों ने राज्य को पिछड़ा बनाया।इससे पहले पटना पहुंचने पर बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल का अंगवस्त्र प्रदान कर स्वागत किया।वही श्री शाह ने बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर भी महागठबंधन पर निशाना साधा और कहा कि इन्हें घुसपैठियों में वोट बैंक नजर आता है ।
लेकिन हमारी सरकार चुन चुन कर घुसपैठिए को बाहर निकालने का काम करेगी ।उन्होंने कहा कि राहुल बाबा कहते हैं कि घुसपैठियों को बिहार में रहने दो। आप लोग बताओ कि क्या घुसपैठियों को यहां रहने देना चाहिए क्या?
मैं राहुल बाबा को साफ कहना चाहता हूं कि आप कितना भी घुसपैठिया बचाओ रैली निकालना है निकाल लो, आप घुसपैठियों को बचा नहीं सकते।मैं वादा करता हूं कि आप फिर से एक बार एनडीए सरकार बना दो… एक-एक घुसपैठिए को देश से चुन-चुन कर बाहर करने का काम हमारी सरकार करेगी।





























