पोठिया/किशनगंज/राज कुमार
लगातार छापेमारी के बावजूद अर्राबाड़ी क्षेत्र में अवैध बालू खनन का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। माइनिंग पदाधिकारी राहुल कुमार नें अर्राबाड़ी पुलिस के साथ संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई की। मीट फैक्ट्री के पीछे और फराबाड़ी इलाके में छापामारी के दौरान अवैध रूप से बालू निकालने में लगी नाव को जब्त कर मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
थानाध्यक्ष कनक लता ने बताया कि अवैध खनन को रोकने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि बालू माफियाओं पर सख्त निगरानी रखी जा रही है और प्रशासन इस अवैध कारोबार में शामिल लोगों की पहचान कर उन पर कड़ी कार्रवाई करेगा।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार रात के अंधेरे और दिन के उजाले में भी बालू निकासी का काम जारी है जिसमें कुछ स्थानीय तत्वों की मिलीभगत भी सामने आई है। इससे सरकार को राजस्व की हानि हो रही है और नदी का प्राकृतिक प्रवाह भी प्रभावित हो रहा है।
अवैध खनन न केवल पर्यावरण के लिए खतरा है बल्कि इससे मिट्टी कटाव और जलस्तर में गिरावट जैसी समस्याएं भी बढ़ रही हैं। इस पर रोक लगाने के लिए आवश्यक है कि संवेदनशील घाटों पर निगरानी बढ़ाई जाए और रात के समय संयुक्त टीमों की गश्ती को और तेज किया जाए।
माइनिंग इंस्पेक्टर राहुल कुमार ने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा और अवैध खनन में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। राहुल कुमार नें लोगों से अपील की कि वे ऐसे मामलों की सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दें ताकि क्षेत्र को अवैध खनन से मुक्त किया जा सके।
