कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम
प्रखंड के बड़ीजान पोठीमारी जागीर पंचायत के मध्य विद्यालय बड़ीजान के सहायक शिक्षक अजमल हुसैन की पत्नी रुमी फिरदौस का निधन हो गया। निधन से स्वजनों में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जाता है कि दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ है।
उनकी निधन पर एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष अमौर विधायक अख्तरुल इमान कोचाधामन से राजद विधायक हाजी इजहार असफी पूर्व विधायक मुजाहिद आलम एआईएमआईएम नेता सादिक समदानी सरवर आलम,जफर असलम इत्यादि उनके आवास सतभीट्टा पहुंच कर स्वजनों से मिलकर सांत्वना दी।
उधर शिक्षक महफूज आलम, शाहनवाज आलम,मु एहसानुल्लाह, संतोष कुमार, रामविलास पासवान,प्रवेज आलम,शाफरोज आलम, अरुण कुमार यादव, सादिर आलम, मोहसिन अंजार,अरुण ठाकुर, अर्जुन मांझी, जयंत कुमार दास,अली असगर समेत शिक्षक संघ ने शोक संवेदना व्यक्त किया है।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 34