किशनगंज/प्रतिनिधि
शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर बुनियाद केंद्र, किशनगंज में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पधारे वृद्धजनों का जिला प्रबंधक नूरी बेगम एवं तकनीकी कर्मी मो. नौशाद आलम, आलोक कुमार वर्मा, मो. असीम कमर एवं महताब अंसारी द्वारा माला अर्पण कर भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया।
इस अवसर पर जिला प्रबंधक ने कहा कि वृद्धजन समाज की अमूल्य धरोहर हैं। उनके अनुभव, मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद से ही नई पीढ़ी सही दिशा में आगे बढ़ सकती है।
उन्होंने उपस्थित वृद्धजनों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लाभकारी योजनाओं जैसे —
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना,
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना,
स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित कल्याणकारी योजनाएँ,
आवास एवं सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम इत्यादि की विस्तृत जानकारी दी।
तकनीकी कर्मियों द्वारा योजनाओं के आवेदन की प्रक्रिया, पात्रता मानदंड तथा लाभ उठाने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी भी वृद्धजनों को विस्तारपूर्वक उपलब्ध कराई गई।
इस अवसर पर उपस्थित वृद्धजनों ने इस सम्मानजनक पहल के लिए जिला प्रशासन एवं बुनियाद केंद्र के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे आयोजन से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है तथा वृद्धजनों का आत्मबल भी बढ़ता है।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वृद्धजनों के जीवन में सम्मान, सुरक्षा और जागरूकता सुनिश्चित करना तथा उन्हें सामाजिक एवं सरकारी योजनाओं से सीधे जोड़ना था।
