घर से नकदी एवं गहनों की चोरी,जांच में जुटी पुलिस

SHARE:


चोरी की घटना की दर्ज करवाई प्राथमिकी


किशनगंज/प्रतिनिधि

सदर थाना क्षेत्र के हलीम चौक की रहने वाली महिला बसंती देवी ने अपने घर में हुई चोरी घटना की प्राथमिकी रविवार को सदर थाने में दर्ज करवाई है।

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार उसके घर के बक्से से 30 हजार रुपए नगदी,दो जोड़ी चांदी का पायल, सोना की बाली व अन्य समानों की चोरी कर ली गई।

घटना तब घटी जब महिला अपने मां के इलाज के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज गई थी।मामले में पीड़ित महिला ने पास के एक युवक पर चोरी का आरोप लगाया है।

सबसे ज्यादा पड़ गई