किशनगंज/प्रतिनिधि
शहर के रुईधासा स्थित महाकाल मंदिर में सोमवार को मां दुर्गा के पहले स्वरूप प्रथम शैलपुत्री की पूजा की गई।माता की पूजा अर्चना वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की गई। मंदिर में पहले दिन से कलश स्थापित कर माता की पूजा-अर्चना की जा रही है।
इस अवसर पर भक्त सुबह से ही माता के दर्शन के लिए पहुंच रहे थे। मंदिर के पुरोहित गुरु साकेत ने कहा कि यहां साल में चार बार नवरात्र पूजा आयोजित की जाती है।
यहां मंदिर में किशनगंज के अलावे आसपास के जिलो से भी भक्त मंदिर में मां दुर्गा के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। मंदिर में मां दुर्गा के साथ महाकाल बाबा व मां काली की पूजा-अर्चना भी की जाती है। संध्या में मंदिर में आरती की जाती है।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 376






























