टेढ़ागाछ थाना परिसर में जनता दरबार आयोजित,5 मामलों का निपटारा

SHARE:

पांच पुराने मामलों का समाधान, दो नए मामलों पर अगली तिथि तय।

टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह


प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीणों की जमीनी समस्याओं के समाधान हेतु शनिवार को टेढ़ागाछ थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता अंचलाधिकारी शशि कुमार एवं थानाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से की। जनता दरबार में विभिन्न पंचायतों से आए ग्रामीणों ने जमीनी विवाद से जुड़े आवेदन प्रस्तुत किए।

अधिकारियों ने गंभीरता से सुनवाई करते हुए आठ लंबित मामलों में से पांच का निष्पादन आपसी सहमति से कर दिया, जिससे संबंधित पक्षों को बड़ी राहत मिली। वहीं दो नए मामलों को अगली तिथि पर विचार हेतु रखा गया है।अंचलाधिकारी शशि कुमार ने कहा कि जनता दरबार ग्रामीणों के लिए न्याय की सीधी पहुंच है।

हमारा प्रयास है कि जमीनी विवादों को आपसी सहमति से सुलझाया जाए ताकि न्यायालयीन प्रक्रिया में समय और धन की बर्बादी से लोग बच सकें। यह पहल समाज में सौहार्द और शांति बनाए रखने में भी कारगर साबित हो रही है। हर लंबित मामले को जल्द निष्पादन की दिशा में आगे बढ़ाया जाएगा। अंचल एवं थाना प्रशासन की संयुक्त पहल से ग्रामीणों ने संतोष जताया और उम्मीद की कि ऐसे प्रयास से जमीनी विवादों में कमी आएगी तथा सामाजिक एकता मजबूत होगी।

सबसे ज्यादा पड़ गई