किशनगंज में 13 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन

SHARE:


किशनगंज/ संवाददाता


व्यवहार न्यायालय परिसर में 13 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।जिला विधिक सेवा प्राधिकार किशनगंज द्वारा विधिक जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार किया जा रहा है।साथ ही समय-समय पर विभिन्न पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की जा रही है।

इसी क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ओम शंकर द्वारा विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की जा रही है। जिसमें अधिक से अधिक शमनीय, सुलहनीय मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निष्पादन कराने हेतु अनुरोध किया जा रहा है।

सबसे ज्यादा पड़ गई